प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है सौरभ मिश्र जिला मंत्री एस एफ आई
छात्र संग़ठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और भारत की जनवादी नौजवान सभा ने संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही महिला हिंसा हत्या बलात्कार व पुलिस की भूमिका को लेकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर सुल्तानपुर को सौंपा ।
ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि हाथरस जिले की घटना में जिस तरह से वहां के जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने जबरन लड़की की लाश को रात में अंतिम संस्कार किया है उससे साफ दिखता है कि पूरी उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था का अंतिम संस्कार हो चुका है ।, हाथरस मैं लड़की का अंतिम संस्कार कर योगीराज के अंतिम संस्कार की चिता साबित होगी। जिला उपाध्यक्ष भारत की जनवादी नौजवान सभा शशांक पांडे ने कहा कि सुल्तानपुर बल्दीराय में पत्रकार की लड़की को जिंदा जलाकर मार डाला गया और इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका संगीत बनी रही प्रदेश में लगातार हाथरस बलरामपुर फतेहपुर में बलात्कार व हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं दूसरी तरफ सरकार मौन है और पुलिस प्रशासन पक्ष को ही परेशान करने में आमादा है । हमारी मांग है कि दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत तत्काल सजा दिलाई जाए और घटना में संलिप्त दोषी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को भी सजा मिले । इसी क्रम में एसएफआई के जिला मंत्री सौरभ मिश्रा ने कहा कि पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है पुलिस प्रशासन निरंकुश हो चुका है बलात्कार संस्कृति का रूप लेता चला जा रहा है इसे तत्काल प्रभाव से रोकते हुए दोषियों को अभिलंब सजा देना चाहिए महिला हिंसा पर तत्काल रोक लगानी चाहिए। जिला अध्यक्ष हामिद अली ख़ान ने कहा कि हाथरस की घटनाएं हो चाहे सुल्तानपुर बल्दीराय की घटना उससे आम आदमी के अंदर भय पैदा कर दिया है प्रदेश में महिलाएं छात्राएं बिल्कुल असुरक्षित हैं कितनी घटनाएं लगातार होने के बावजूद भीम मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के ऊपर कोई असर नहीं है पोस्टर लगवाने की बात करने वाले मुख्यमंत्री को सबसे पहले अपने पार्टी के भीतर के ऐसे लोगों को चिन्हित कर के पोस्टर लगवा कर मिसाल पेश करनी चाहिए अन्यथा उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रदर्शन में पीयूष वर्मा विशाल श्रीवास्तव विनोद पांडे दिव्यांग शर्मा सुनील सिंह रत्नेश तिवारी मोहम्मद असद सलिल धुरिया विमल सुनील फैजा खान सलीम खान अखंड प्रताप सिंह मनोज गुप्ता रोहित वर्मा आमिर हमजा नीरज निषाद अखिल अन्य लोग मौजूद रहे ।
ऑल राइट्स से अन्नी कुमार पाठक की रिपोर्ट !