पिछले तीन महीनों से चाचा अपनी भतीजी के साथ कर रहा था दुष्कर्म

घटना छपरा जिला के अवतार नगर थाना के नराव गांव की है ,जहां नवल सिंह चाचा जो एक दबंग और सोशल व्यक्ति हैं ,जो कि मुखिया प्रत्याशी के लिए भी चुनाव लड़ चुका है। संध्या(काल्पनिक नाम) के साथ पिछले 3 महीने से दुष्कर्म कर रहा था।

यह बातें आज तब खुली जब पटना के टाउन डीएसपी सुरेश कुमार से मिलने के लिए इस कांड को लेकर बिहार महिला विकास मंच की मुख्य संरक्षक बीना मानवी पहुंची ,वीना मानवी ने बताया कि मुझे यह सारी बात मेरी दाई के द्वारा मुझे पता चला उन्होंने बताया कि संध्या (काल्पनिक नाम) अपनी मां के साथ नराव गांव छपरा में रहती थी जहां उसके पिता की उस पर बुरी नजर थी उसके पिता ने जब उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की तो उसकी मां संध्या को लेकर पटना आ गई और कदमकुआं थाना क्षेत्र के दरियापुर में रहने लगी। वही संध्या (काल्पनिक नाम) की मां बीमारी से पीड़ित थी जिस की देखभाल और उनका इलाज संध्या के चाचा नवल सिंह करवा रहा था। और 1 दिन उसकी मां का देहांत हो गया।

उसके बाद संध्या के चाचा नवल सिंह ने संध्या को लेकर वापस छपरा चला गया और वहां उसके साथ हर रोज गलत संबंध बनाने लगा। एक दिन जब संध्या अपने आप को उस से बचाते हुए गांव में निकल गई और लोगों से गुहार लगाने लगी कि हमारी इज्जत बचा लो तो किसी ने उसकी मदद नहीं की। जब संध्या थक हार कर अपनी चाची से इस बारे में सब कुछ बताया कि उसका चाचा उसके साथ जबरदस्ती गलत काम कर रहा है तो चाची ने उसे समाज का डर और लोक लाज का डर दिखाकर चुप रहने का आश्वासन दिया ।इसके बाद संध्या के साथ तकरीबन 3 महीने तक उसका दरिंदा चाचा नवल सिंह उसके साथ जबरदस्ती करता रहा।

बिहार महिला विकाश मंच की मुख्य संरक्षक वीना मानवी ने बताया कि मेरी दाई ने जब इन सारी घटनाओं के बारे में मुझसे बताया तो मैं संध्या को लेकर सीधे पटना आ गई और आज मैं संध्या को लेकर इस संबंध में पटना के टाउन DSP सुरेश कुमार से मिली। जहां लड़की का 164 बयान दर्ज करवाया गया। और टाउन डीएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जितनी जल्द से जल्द उस दरिंदे चाचा को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी ।

फिलहाल लड़की को बयान दर्ज करवाने के बाद पुलिस कस्टडी में ही रखा गया है। और लड़की के दरिंदे चाचा की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी चल रही है अभी तक लड़की का दरिंदा चाचा पुलिस के गिरफ्त से बाहर है । पर जल्द ही वह पुलिस के गिरफ्त में होगा।

राजेश कुमार के साथ हैप्पी कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: