नशेड़ियों से प्राचार्य भी हो रहे हैं परेशान,के.के.एम कॉलेज बना नशेड़ियों का अड्डा

@ दिन ढलते ही तथाकथित लोगों का लगने लगता है जमावड़ा

@ कोरेक्स,शराब और सिगरेट का कॉलेज परिसर में लगा रहता है अंबार

जमुई:-तिलकामांझी भागलपुर यूनिवरसिटी के नामचीन कॉलेजों में शुमार होने वाले जमुई जिले का गौरव कहे जाने वाला के.के.एम.कॉलेज अब छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शराबियों व अय्याशियों का अड्डा बन गया है। जिसपर कॉलेज प्रशासन जानबूझ कर अनजान बनी बैठी है। इससे छात्र-छात्राओं के भविष्य पर बुरा असर पड़ रहा है।यह वही कॉलेज है जो भागलपुर यूनिवर्सिटी में दूसरे स्थान पर आता था।इतना ही नहीं यहां के प्रिंसिपल वीसी भी रह चुके हैं लेकिन अब तक इस कॉलेज की दुर्दशा में बदलाव नहीं आयी है बल्कि और बत्तर स्थिति के कागार पर पहुंच गई है। अब तो सिर्फ महज एक नाम ही रह गया है।कॉलेज में आने से छात्राएं सेफ महसूस नहीं करती है।

बताते चलें कि मनचले युवकों द्वारा कॉमेंट और छेड़खानी भी की जाती है इसकी शिकायत छात्रा कई बार प्रिंसिपल को कर चुकी हैं लेकिन प्रिंसिपल साहब इस ओर कोई ठोस कदम भी उठाने से परहेज कर रहे हैं। कुछ वर्ष पहले की माने तो यही के.के.एम कॉलेज जहाँ बाहरी लड़के अंदर जाने के लिए सोंचते थे लेकिन अब बाहरी तथाकथित लोग इस कॉलेज को अय्याशियों का अड्डा बना लिए हैं। कॉलेज कैम्प्स ही नहीं अब तो कॉलेज के बरामदा पर भी बियर के बोतल फेंके हुए नज़र आ रहे हैं।

इस सम्बंध में अभाविप के जिला संयोजक शैलेश भरद्वाज,अभिषेक तिवरी,कुंदन यादव,भैरव कुमार,करण साव,मुस्कान कुमारी,सिमरन कुमारी,कोमल कुमारी,काजल कुमारी,सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने इसकी शिकायत प्राचार्य से की थी।वहीं के.के.एम कॉलेज के प्राचार्य जागरूप प्रसाद ने बताया कि कॉलेज के बगल के ही तथाकथित लोगों द्वारा कॉलेज परिसर में जमावड़ा लगाया जाता है।कॉलेज प्रशाशन इस नशेड़ियों से परेशान हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: