दिव्यांग बनवाये यूडीआईडी कार्ड जनसेवा टीम दिव्यागों करेगी हेल्प
केंद्र सरकार ने दिव्यागों को कल्याणक़ारी योजनाओं का लाभ देने के लिये यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड हर दिव्यांग को बनवाना होगा,यूडीआईडी कार्ड स्मार्ट कार्ड की तरह हैं,यूडीआईडी की मान्यता देश भर में रहेगी,दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड के जरिये देश में कही भी सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकता हैं,
यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा,जिसके लिये मोबाईल नम्बर होना अनिवार्य है,रजिस्ट्रेशन का ओटीपी मोबाइल नम्बर पर आएगा, दिव्यांग प्रमाण-पत्र,एक फोटोग्राफर,आधार कार्ड और दिव्यांग का प्रकार केटेगिरी लिखना होगी,फिर सीएमओ कार्यालय से ऑनलाइन दस्तावेजों की जाँच करवानी होगी,रजिस्ट्रेशन की रसीद पर यूडीआईडी कार्ड का रजिस्ट्रेशन नम्बर से पूरी प्रक्रिया चलेगी,लगभग एक माह में दिव्यांग को यूडीआईडी कार्ड प्राप्त होगा।
यूडीआईडी कार्ड से दिव्यागों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा,सरकारी बसों,दिव्यांग पेंशन रेलगाड़ी में सफर में लाभ मिलेगा,यूडीआईडी कार्ड के साथ एक प्रमाण पत्र भी मिलेगा।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने कहा कि सरकारी मशीनरी को जगह जगह यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिये शिविर लगाया चाहिये ताकि दिव्यागों को इसका लाभ मिल सके।देशभर में कई लाख दिव्यांग हैं और बरेली ज़िले में लगभग 92 हज़ार दिव्यांग हैं पर अभी यूडीआईडी कार्ड के बारे में ज़्यादातर लोगों को मालूमात नही हैं।
यूडीआईडी कि जानकारी देने के दिव्यांग जनहित में जनसेवा टीम ने दिव्यागों की मदद के लिये हेल्पलाइन नम्बर जारी किया हैं दिव्यांगजन 9411007866 पर हाजी यासीन कुरैशी से सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।जनसेवा टीम यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिये दिव्यागों को जागरूक कर रही हैं,और यूडीआईडी कार्ड बनवाने मदद कर रही हैं,आज़मनगर के यासिर अराफ़ात का यूडीआईडी बनकर मिला हैं।