इज्जतनगर थाना पुलिस ने बरेली में साइबर कैफे के जरिए सरकारी दस्तावेजों की जालसाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
बरेली, इज्जतनगर थाना पुलिस ने बरेली में साइबर कैफे के जरिए सरकारी दस्तावेजों की जालसाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सिम कार्ड और जालसाजी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं।
छापेमारी के दौरान फर्जी दस्तावेज और उपकरण मिले
पुलिस के अनुसार, 9 अगस्त को ग्राम खजुरिया घाट स्थित एक साइबर कैफे पर छापेमारी की गई। दुकान का शटर आधा बंद था और अंदर कंप्यूटर, प्रिंटर, लैमिनेशन मशीन के जरिए फर्जी सरकारी पहचान पत्र बनाए जा रहे थे। पुलिस ने मौके से 24 वर्षीय शुभम पुत्र रामगोपाल शर्मा, निवासी ग्राम खजुरिया को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह printschrds.in वेबसाइट के जरिए फर्जी दस्तावेज तैयार करता था और एयरटेल व वोडाफोन के सिम कार्ड भी बेचता था।
मौके से बरामद सामग्री
छापेमारी में पुलिस ने निम्न सामान बरामद किया:
1 कंप्यूटर सेट (मॉनिटर, सीपीयू)
लैमिनेशन मशीन
3 मोहर
8 फर्जी आयुष्मान कार्ड
26 आधार कार्ड
25 एयरटेल सिम
7 वोडाफोन सिम
3 फिंगर प्रिंट डिवाइस
₹19,820 नकद
आरोपी पर केस दर्ज, साथी फरार आरोपी शुभम के खिलाफ थाना इज्जतनगर में मुकदमा अपराध संख्या 730/25 पंजीकृत किया गया है। उस पर धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) BNS और धारा 36 आधार कार्ड अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह, उप-निरीक्षक इसरार अली, उप-निरीक्षक रोहित कुमार और पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट
