25वीं वर्षगांठ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सितारे
✨ ग्लैमर और उत्साह से भरी शाम: मुंबई में ITA की 25वीं एनिवर्सरी का ऐलान, सितारों ने किया शिरकत
Allrights संवाददाता (अनिल बेदाग) मुंबई:- मुंबई में इंडियन टेलीविज़न एकेडमी (ITA) ने अपनी 25वीं वर्षगांठ की घोषणा एक शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस में की, जो रोशनी, उत्साह और टेलीविजन जगत के जाने-माने चेहरों से भरी रही। यह शाम भारतीय मनोरंजन की 25 साल की गौरवशाली यात्रा का उत्सव थी, जिसमें अतीत और भविष्य दोनों की झलक मिली।

🌟 मंच पर सजे सितारे, इंडस्ट्री ने दी बधाई
प्रेस कॉन्फ्रेंस के मंच पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई लोकप्रिय चेहरे एक साथ नजर आए। इनमें मनीष पॉल, रोहित रॉय, महिमा चौधरी, शुभांगी अत्रे, कीकू शारदा, ध्वनि पवार, जसवीर कौर, असित कुमार मोदी और माहिर पांधी जैसे दिग्गज शामिल थे।
-
प्रेसीडेंट अनु रंजन: ITA की प्रेसीडेंट अनु रंजन ने इस ऐतिहासिक अवसर पर कहा, “25 साल पूरे करना हमारे लिए गर्व का पल है। पूरी इंडस्ट्री के सपोर्ट से एकेडमी का सफ़र और बेहतर होता जा रहा है।”
-
कन्वीनर शशि रंजन: कन्वीनर शशि रंजन ने भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए साझा किया, “आईटीए हमेशा हमारी एंटरटेनमेंट कम्युनिटी में टैलेंट, इनोवेशन और ईमानदारी को सेलिब्रेट करेगा।”
🚀 कंटेंट की गुणवत्ता पर स्टार प्लस का जोर
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सिर्फ अतीत का जश्न नहीं थी, बल्कि भारतीय मनोरंजन के वैश्विक ऊंचाइयों की ओर बढ़ने के भविष्य का भी ऐलान था। इस समारोह में स्टार प्लस की भागीदारी ने ‘कंटेंट की क्वालिटी और क्रिएटिविटी’ के अगले स्तर की घोषणा कर दी।
जियोस्टार के एंटरटेनमेंट क्लस्टर हेड सुमंत बोस ने मंच से साफ शब्दों में ITA की भूमिका को सराहा:
सुमंत बोस (एंटरटेनमेंट क्लस्टर हेड, जियोस्टार): “आईटीए इंडियन टेलीविज़न की ग्रोथ को दिखाता है और स्टार प्लस को ऐसे प्लेटफ़ॉर्म के साथ मिलकर काम करने में खुशी हो रही है जो हमारी इंडस्ट्री में बेस्ट को सम्मान देता है।”
तालियों की गूंज के बीच यह महसूस हुआ कि भारतीय टीवी सिर्फ घरों में नहीं, बल्कि लाखों दिलों में जगह बनाता है, और ITA उस सफलता का सबसे चमकदार प्रतीक है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस भविष्य के मनोरंजन की दिशा तय करने वाला एक महत्वपूर्ण पल साबित हुई।
खबरें और भी:-

