उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक में उठा पत्रकारों के सम्मान का मुद्दा
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक में उठा पत्रकारों के सम्मान का मुद्दा
फतेहगंज पश्चिमी-उत्तर प्रदेश जनर्लिस्ट एसोसिएशन की बैठक कस्बे के एक निजी स्कूल में सम्पन्न हुई जिसमें सभी पत्रकारों ने एक स्वर से पत्रकारों के सम्मान को बरकरार रखने के लिए एकजुट रहने का प्रस्ताव पास किया
बैठक में तय हुआ कि प्रदेश पुलिस के मुखिया द्वारा स्पष्ट आदेश जारी करने के बाबजूद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन खबरों के कबरेज में पत्रकारों को उचित सहयोग नहीं करता है और न ही थाने चौकी में उचित सम्मान मिलता है जिसका मुख्य कारण कस्बे की मूलभूत समस्याओं को शासन प्रशासन के सामने उजागर करना है
दरअसल स्थानीय पुलिस नहीं चाहती कि पत्रकार स्थानीय समस्याओं को उजागर करें क्योंकि इससे उनकी कुर्सी और मलाई दोनों ही खतरे में पड़ने की संभावना रहती है जिस कारण पुलिस का पत्रकारों के साथ व्यवहार अच्छा नहीं रहता है
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के सम्मान के साथ कोई समझौता नही किया जा सकता है और इस संबंध में संगठन का शिष्टमंडल शीघ्र ही एडीजी बरेली से मिलकर अपनी बात रखेगा औऱ साथ ही उनके समक्ष यह बात भी रखी जायेगी कि यदि कोई व्यक्ति किसी पत्रकार के विरुद्ध कोई शिकायत करता है तो उसकी किसी राजपत्रित अधिकारी से जाँच कराने के बाद यदि पत्रकार दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही बिल्कुल होनी चाहिए किन्तु यदि शिकायत झूंठी पायी जाती है तो शिकायतकर्ता के खिलाफ मानहानि का मुकद्दमा पंजीकृत होना चाहिए बिना जाँच के किसी भी पत्रकार पर कोई भी मुक़द्दमा दर्ज नही होना चाहिए
इस अवसर पर जिला महामंत्री मुख्तार अंसारी, तहसील अध्यक्ष गणेश पथिक, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह , केसी शर्मा, सौरभ पाठक, सुनील शर्मा, खेमपाल गंगवार, इरशाद अहमद, कमर बेग, खालिद अंसारी, कपिल यादव, राघवेंद्र सिंह ,राजेश शर्मा, ओंकार सिंह,अबधेश पाठक, शशांक गुप्ता, इमरान अंसारी, आदि मौजूद रहे।