कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को इंस्पेक्टर बाजार खाला व बाजार खाला पुलिस ने किया जागरूक
लखनऊ वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को इंस्पेक्टर बाजार खाला विजयेन्द्र सिंह व बाजार खाला पुलिस ने किया जागरूक।

कोविड़ प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों पर इंस्पेक्टर बाजार खाला विजयेन्द्र सिंह ने की सख़्ती
मनमानी करने वाले बग़ैर माक्स वाले लोगो की कोतवाल बाजार खाला विजयेन्द्र सिंह ने लगाई क्लाश ।
बिना माक्स वाले कारखानों- दुकानों तक पर की गई सख़्ती
मनमानी वाले लोगो से बतौर चालान शुल्क 58 हज़ार जुर्माना वसूला गया

एवरेडी तिराहा-भूसामंडी और मालवीय नगर में सख़्त दिखी बाज़ार खाला पुलिस
प्रशासनिक अधिकारी अशोक सिंह – राजस्व निरीक्षक सौरभ त्रिपाठी व एस आई आशीष कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में चला अभियान ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ