IND vs NZ- आखिरी टी20 से पहले पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंची टीम इंडिया, टी20 विश्व कप के लिए की पूजा-अर्चना।
तिरुवनंतपुरम,
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आखिरी टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया आध्यात्मिक रंग में नजर आई। टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने केरल के प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और आगामी टी20 विश्व कप में सफलता के लिए प्रार्थना की।
मंदिर पहुंचने के दौरान खिलाड़ियों ने पारंपरिक नियमों का पालन करते हुए दर्शन किए। टीम इंडिया के इस धार्मिक दौरे को मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि बड़े टूर्नामेंट से पहले यह आध्यात्मिक पहल खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को और मजबूत करेगी।
टीम इंडिया का यह दौरा सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहा, जहां फैंस ने खिलाड़ियों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए उन्हें विश्व कप के लिए शुभकामनाएं दीं। अब सभी की नजरें भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आखिरी टी20 मुकाबले पर टिकी हैं, जो सीरीज के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
गोपाल चन्द्र अग्रवाल,
सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )
