ब्रेकिंग त्योहारों के मद्देनजर डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी एवं डीसीपी नार्थ शालिनी सिंह ने लखनऊ के अपने अपने क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च
ब्रेकिंग त्योहारों के मद्देनजर डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी एवं डीसीपी नार्थ शालिनी सिंह ने लखनऊ के अपने अपने क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च

लखनऊ नार्थ एवं पश्चिम के एडीसीपी, एसीपी एवं सभी थानों के प्रभारी निरीक्षकों के साथ भारी पुलिस फोर्स रही फ्लैग मार्च में मौजूद
यह फ्लैग मार्च पश्चिम की रूमी गेट पुलिस चौकी एवं नार्थ के पक्का पल से शुरू हुआ
डीसीपी वेस्ट का फ्लैग मार्च पश्चिम के सभी थानाक्षेत्रों का दौरा करते हुए पुलिस चौकी रूमी गेट पर होगा समाप्त

वहीं लखनऊ नार्थ का पैदल फ्लैग मार्च खदरा के पक्का पल से शुरू होकर पहुंचेगा इंदिरा नगर
त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने किसी कमर, लखनऊ के उक्त सभी क्षेत्रों के चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस तैनात