भारत में कोविड से ठीक हुए मरीज़ो की संख्‍या एक करोड़ से अधिक हो गई है और रोजाना होने वाली मौत की संख्‍या 145 रह गई -स्वास्थ मंत्रालय !

भारत में कोविड से ठीक हुए मरीजों की संख्या सक्रिय मामलों की तुलना में बढ़कर एक करोड़ से अधिक हो गई है, जो एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है।

ठीक हुए मरीजों की कुल संख्‍या 1,02,11,342 हो गई है, जबकि देश में आज सक्रिय मामलों की संख्‍या 2,08,012 है। इन दोनों के बीच अंतर लगातार बढ़कर 1,00,03,330 हो गया है। देश में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्‍या सक्रिय मामलों की तुलना में लगभग 50 गुना अधिक हो गई है।

भारत में रिकवरी दर 96.59 प्रतिशत के स्‍तर पर पहुंच गई है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 14,457 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि इसी दौरान 13,788 नये मामलों की पुष्टि हुई है।

देश में दैनिक संक्रमित मामलों में लगातार गिरावट का रुझान जारी है। कोविड-19 के कारण रोजाना होने वाली मौत की संख्‍या में भी काफी कमी आ रही है। देश में लगभग 8 महीनों (7 महीने 23 दिन) के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान 150 से कम (145) मरीजों की मौत दर्ज हुई है।

नीचे का ग्राफ पिछले 24 घंटों में विभिन्‍न राज्‍यों में हुई दैनिक मौत को दर्शाता है। 15 राज्‍यों में कल कोविड से कोई मौत नहीं हुई है, जबकि 13 राज्‍यों में कल 1 से 5 दैनिक मौत हुई और 4 राज्‍यों में 5 से 10 दैनिक मौत होने की जानकारी मिली है। एक राज्‍य में 10 से 20 तथा 20 से अधिक राज्‍यों में दो मौत होने की पुष्टि हुई है।

71.70 प्रतिशत ठीक हुए नये मरीज 7 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों से संबंध रखते हैं। केरल में एक दिन में सबसे अधिक (4408) नये मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में महाराष्‍ट्र और कर्नाटक में क्रमश: 2,342 और 855 नये मरीज ठीक हुए हैं।

76.17 प्रतिशत नये मामले 6 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों से हैं। केरल में कल सबसे अधिक संख्‍या में (5005) नये मामलों की जानकारी मिली है। महाराष्‍ट्र और कर्नाटक में कल क्रमश: 3,081 और 745 नये मामले दर्ज हुए हैं।

पिछले 24 घंटों में मौत के कुल 83.45 प्रतिशत मामले 7 राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्‍त हुए हैं। महाराष्‍ट्र में 50 लोगों की मौत हुई है, जबकि केरल और पश्चिम बंगाल में क्रमश: 21 और 12 मौत के नये मामलों का पता चला है।

 

बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: