अमेठी अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर मुक्त साधना आश्रम निगोहा मे रहा दीपावली जैसा माहोल
अमेठी जनपद के तिलोई तहसील के बहादुर पुर बलाक के फुरसतगँज मे निगोहा धाम में राम जन्म भुमि शिलान्यास को लेकर सुबह से ही लोग आते रहे
परम पुजय सँत शिरोमणि श्री बालयोगेशवर महराज जी ने सभी भकतो को प्रसाद बितरित करवाया व प्रभु श्री राम जी व हनूमान जी कि पुजा अर्चना किया व एक हजार एक दीपक प्रज्वलित करवाया परम पूज्य पाद सँत शिरोमणि श्री बालयोगेशवर महराज जी ने पहलै ही कहा था कि हम दीपावली उसी दिन मनायेगे जब हमारे प्रभु श्री राम जी के मँदिर का शिलान्यास होगा