अगर मैं बना विधायक तो विवनी गांव में बनवाऊंगा स्टेडियम डॉक्टर जीराज यादव
टूनामेंट मैच में विजय हुई टीम को डॉक्टर जीराज यादव साईकिल गिफ्ट की । ऑवला अलीगंज क्षेत्र के गांव वीवनी मे चल रहे टूनामेंट मैच के आज सेमीफाइनल मे मुख्य अतिथि व युवा दिलो की धडकन डाक्टर जीराज यादव ने जीत दर्ज करने वाली टीम(कैप्टन आकाश सक्सेना व समस्त टीम) को साईकिल और उपविजेता टीम के कैप्टन मुकेश मोर्य व समस्त खिलाड़ीऔ को तीन हजार रुपए नगद दिऐ
डॉक्टर जीराज यादव ने सभी खिलाड़ियों से कहा अगर2022 विधायक बना तो वीवनी के इस खेल मैदान पर एक विशाल स्टेडियम बनबाउगा और आगे के टूनामेंट मे विजेता को हमारी तरफ मोटर साईकिल भी दी जाऐगी
इतना सुनकर सभी खिलाड़ियों ने एक ही आवाज़ में नारेबाजी शुरू कर दी हामारा विधायक कैसा हो जीराज यादव जैसा हो
सभी खिलाड़ियों ने बताया हम सब लोग दुआ करते है युवा दिलो की धडकन जीराज भाईया विधायक जरूर बने इस टूनामेंट मैच का आयोजन करा रहे सुनील वर्मा निलेश वर्मा दिनेश वर्मा सोमेश वर्मा आदि लोगों ने सभी अभार व्यक्त किया
इस सेमीफाइनल मैच में मुख्य अतिथि डाक्टर जीराज यादव युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहित भरद्वाज.रितेश यावद अलीगंज थाने के एसआई श्री सत्येन्द्र सिंह कान्स्टेबल विजेंद्र सिंह रघुराज सिंह प्रमोद शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे
आंवला (बरेली) से राग़िब खान/गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !