हैदराबाद: पत्नी को जिंदा जलाया
हैदराबाद में दिल दहला देने वाली वारदात: शक में पति ने बच्चों के सामने पत्नी को पेट्रोल डालकर फूंका, बचाने आई बेटी को भी आग में धकेला
हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के नल्लाकुंटा इलाके से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक शख्स ने अपने दो मासूम बच्चों के सामने अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया। इस दौरान अपनी मां को बचाने की कोशिश कर रही बेटी को भी निर्दयी पिता ने आग की लपटों में धकेल दिया। गंभीर रूप से जलने के कारण महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रेम विवाह के बाद शक बना बर्बादी का कारण
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी वेंकटेश और मृतक त्रिवेनी ने प्रेम विवाह (Love Marriage) किया था। उनके दो बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वेंकटेश अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा था। इसी बात को लेकर घर में अक्सर झगड़े होते थे और वह त्रिवेनी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था।
क्रिसमस से पहले बिखरा परिवार
यह घटना 24 दिसंबर की है। पुलिस के मुताबिक, क्रिसमस की पूर्व संध्या पर वेंकटेश का त्रिवेनी से विवाद हुआ। गुस्से में आकर उसने बच्चों के सामने ही त्रिवेनी पर हमला किया और फिर घर में रखे पेट्रोल को उस पर डालकर आग लगा दी।
-
बेटी की बहादुरी: जब मां को आग की लपटों में घिरा देख बेटी उसे बचाने दौड़ी, तो आरोपी पिता ने उसे भी आग की ओर धकेल दिया। गनीमत रही कि बेटी मामूली रूप से झुलसी और उसकी जान बच गई।
पड़ोसियों के पहुंचने तक हो चुकी थी मौत
घर से आ रही चीख-पुकार सुनकर जब तक पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे, तब तक त्रिवेनी का शरीर पूरी तरह जल चुका था और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वेंकटेश वहां से फरार हो गया। घायल बेटी को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस की कार्रवाई
नल्लाकुंटा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपी वेंकटेश की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
खबरें और भी:-

