विवाहिता की हत्या के आरोपी पति और सास गिरफ्तार

विवाहिता की हत्या के आरोपी पति और सास गिरफ्तार

#मिल्कीपुर_अयोध्या।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस कोो सफलता हाथ लग गई है।

पुलिस टीम ने विवाहिता को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोपी पति एवं सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बतातेे चलें कि कहुआ निवासी राघवराम मौर्य की पत्नी मंजू बीते बुधवार की देर रात जलकर गंभीर रूप से झुलस गई थी। जिसे  आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले जाया गया। सीएचसी के डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख  महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया था।

हादसे की जानकारी पाकर मृतका के मायके घुरेहटा मजरे पलिया धर्मपुर से भी लोग जिला अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने घटना को पारिवारिक कलह बताते हुए महिला को जलाकर मार दिए जाने का आरोप लगाया था। घटना के संबंध में मृतका मंजू के भाई रमेश मौर्य ने अपनी बहन के ससुराली जनों के खिलाफ मामले में मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दिया था। काफी जद्दोजहद के बाद इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने मामले में धारा 498 ए, 306 भादबि व 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया था।

     क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर जयप्रकाश सिंह केे नेतृत्व मेें गठित पुलिस टीम में शामिल वरिष्ठ्ठ उप निरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह को मामले में आरोपियों के कहुआ गांव में ही मौजूद होने की जानकारी बुधवार को मिली जिसके बाद वह अपने साथ हमराही सिपाहियों रामकुमार यादव, सन्तोष कुमार एवं महिला कांस्टेबल पूजा यादव के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले में आरोपित विवाहिता के पति राघवराम मौर्या पुत्र गहनाग प्रसाद मौर्या एवं उसकी सास श्रीमती गयाराजी देवी पत्नी गहनाग प्रसाद मौर्या को गिरफ्तार कर लिया तथा थाने ले आए। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने विवाहिता की हत्या में आरोपित पति और सास को जेल भेज दिया है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: