इस सकारात्मक प्रशिक्षण को माननीय राजेश तिवारी सलाहकार मुख्यमंत्री सचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश,पत्रकार विनोद वर्मा ,राजनीतिक
सलाहकार मुखमंत्री,माननीय श्री रविन्द्र चौबे , कृषि मंत्री, मैनेजमेंट गुरू रघुरमन नटराजन देनिक भास्कर, AICC secretary श्री रोहित चौधरी ,श्री सचिन नायक ,श्री प्रदीप नर्वाल ,श्री विनय शील policy influencer सामाजिक ऐक्टिविस्ट,श्री जयवर्धन प्रदेश प्रेसीडेंट ई टी सेल,श्री आयुष पांडेय , political analyst ,श्री चंद्र बहादुर , भारतीय प्रशासनिक अधिकारी, माननीय शर्मा चेयरमैन कल्याण बोर्ड,श्री संदीप सिंह ,श्री मोहित पांडेय शामिल रहे ! बरेली से नीतू शर्मा ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया ! उन्होंने बताया सभी ट्रैनेर ने बहुत कुछ सिखाया ! पॉज़िटिव विचारो का संचार हुआ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रशिक्षण शिविर को वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित किया। यूपी में कांग्रेस ब्लॉक वार और विधानसभा स्तर पर 70,000 पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करेगी !