गृह मंत्री को दी भारत बचाओ यात्रा की जानकारी

Meeting-with-Home-rajnath
श्री सुरेश चौहानके , कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी , कर्नल शैलेन्द्र , श्री आशुतोष , श्री विजय यादव श्री अमित कुमार आदि ने भारत सरकार के गृहमंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह से मिल कर भारत बचाओ यात्राकी जानकारी दी |

श्री सुरेश चौहानके ने बताया की भारत को बाहरी हमलो से बचाने के लिए तो हमारी सेना सक्षम है | परन्तु भारत की आंतरिक जनसँख्या विस्फोट और असुंतलन के प्रति जागरूक करने के लिए यह यात्रा निकाली गई | यात्रा का उद्देश्य था ‘‘हम दो -हमारे दो ,तो सबके दो ’’ ! उन्होंने यात्रा पर होने वाले हमलो , पुलिस द्वारा एफ. आई. आर. गिरफ़्तारी आदि की भी जानकारी दी |

0105-Meeting-with-Home-mini
यात्रा के रास्ट्रीय सह – संयोजक वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने बताया की पूरी दुनिया में 20,000 कि० मी० और 70 दिन की बिना रुके यात्रा नही निकाली गई |ख़ुशी की बात यह है कि मुसलमानों ने कई जगह यात्रा का समर्थन तो किया परन्तु कही भी विरोध नही किया | अर्थात जब हिन्दू चाहते है और मुसलमान विरोध नही करते तो पूरे देश को ऐसी यात्रा का समर्थन प्राप्त है | इस लिए कानून बनाना ही चाहिए |

माननीय राजनाथ जी ने कहा की मुझे नही लगता की संसद में कोई सांसद ‘‘ हम दो हमारे दो तो सबके दो ’’ के कानून का विरोध करेगा | गृह मंत्री को यह भी जानकारी दी गई की 54 सांसद , 511 विधायक , 2 मुख्यमंत्री और 6 केन्द्रीय मंत्री यात्रा को पहले ही समर्थन दे चुके है |

पूरे डेलीगेशन ने इसी वर्ष उपरोक्त कानून बनाने की संयुक्त मांग की | मंत्री जी ने हर संभव सहयोग देने का वायदा किया |

कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी
राष्ट्रीय सह संयोजक , भारत बचाओ यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: