हिंदी जल्द ही बनेगी विश्व की भाषा,हिंदी दिवस पर मानव सेवा क्लब की गोष्ठी में वक्ताओं ने रखे विचार।

बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में रोटरी भवन में हिंदी दिवस पर एक विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब हिंदी विश्व की भाषा बनेगी। समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि आचार्य देवेन्द्र देव, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. एन. एल.शर्मा और क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

विधायक डॉ अरुण कुमार ने भी हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा देने की मांग जोशोर से उठाने को कहा। मां शारदे की वंदना मुकेश सक्सेना ने की। सभी का स्वागत सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और क्लब के बारे में जानकारी महासचिव अभय सिंह भटनागर ने दी। मधु वर्मा, कमल सक्सेना ने हिंदी गीत प्रस्तुत किया। हिंदी में अविस्मरणीय योगदान के लिये साहित्यकार डॉ. लवलेश दत्त को सुरेन्द्र बहादुर सिन्हा स्मृति सहित्य सम्मान तथा काशीपुर की ऋचा पाठक को शान्ति सिन्हा साहित्य सम्मान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रमेश गौतम और सुरेश बाबू मिश्रा ने दिया।

कार्यक्रम में मधु वर्मा और राजेश गौड़ ने हिन्दी के गीत सुनाये।डॉ. पूर्णिमाअनिल ने भी हिंदी पर अपने विचार रखे। सम्मानित साहित्यकारों को सम्मान स्वरूप हार, शाल,प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्लब की पिछले दिनों संपन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगी को स्मृतिचिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम संचालन इंद्रदेव त्रिवेदी तथा सभी का आभार नगर विधायक डा. अरुण कुमार ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निर्भय सक्सेना, डॉ. सुरेश रस्तोगी, विनय सागर, अनिल सक्सेना, वेदप्रकाश सक्सेना, सुधीर मोहन, अनिल चौधरी, सरला चौधरी, राजीव सक्सेना, कल्पना सक्सेना, गीतिका श्रीवास्तव, प्रदीप माधवार, रंजन विशद, सत्येंद्र सक्सेना, सरिता सक्सेना, अशोक सक्सेना, शोभा सक्सेना, डॉ. नूतन दीक्षित उपस्थित रहीं। हिंदी हमें क्यों अच्छी लगती है इस विषय पर वाक्य प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सरिता सक्सेना प्रथम, कल्पना, इंद्रदेव और शकुन सक्सेना द्वितीय स्थान पर रहे। तृतीय स्थान पर निर्भय सक्सेना और डा. शालिनी शर्मा ने बाजी मारी।

 

 

बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !