“राधे” की होने वाली आय से कोरोना के लिये मदद -सलमान ख़ान !
प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ पे-पर-व्यू प्रसारण प्लेटफार्म ‘ज़ी प्लेक्स’ पर भी रिलीज़ होगी ! ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजज़ेज़ लिमिटेड और सलमान खान फिल्म्स ने राहत सहायता प्रदान करने के लिए दान मंच ‘गिव इंडिया’ के साथ भागीदारी की है !
इसमें ऑक्सीज़न सिलेंडर, सांद्रक और वेंटिलेटर से लेकर आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का दान भी शामिल है ! सलमान खान फिल्म्स के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमें इस महान पहल का हिस्सा बनने की खुशी है जिससे हम कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में अपना थोड़ा योगदान दे सकेंगे !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !