रेल फाटक पर हार्ट अटैक, गेटमैन ने जान बचाई
🦸 देवदूत बना गेटमैन! पटरी पर रुकी कार में हार्ट अटैक से बेसुध चालक, समय पर ट्रेनों को रोककर बचाई जान
🚨 टला बड़ा हादसा: पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर रेलवे फाटक की घटना, गेटमैन की जागरूकता से बची कार चालक की जिंदगी।
शाहजहांपुर/पीलीभीत: एक गेटमैन की अद्भुत सूझबूझ और तत्परता ने रेल फाटक पर हुए एक गंभीर हादसे को टाल दिया। बुधवार रात मीरानपुर कटरा रेलवे क्रॉसिंग पर एक कार चालक को रेलवे ट्रैक पार करते समय हार्ट अटैक आ गया, जिससे वह बेसुध होकर स्टेयरिंग पर गिर गया और कार पटरी पर ही रुक गई।
⏱️ 15 मिनट तक थमी रही ट्रेनों की आवाजाही
पीलीभीत निवासी सुरेंद्र कुमार शादी समारोह से लौटते समय यह घटना हुई। कार के पटरी पर अचानक रुकने पर गेटमैन की निगाह गई। खतरे को भांपते हुए उसने तुरंत कंट्रोल रूम और स्टेशन पर सूचना दी और दोनों ओर से ट्रेनों की आवाजाही रुकवा दी।
आरपीएफ अधिकारी के अनुसार: “गेटमैन की सतर्कता के कारण ही उस दौरान आ रही प्रयाग-संगम एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी को रास्ते में ही रोक दिया गया।”
इस बीच पीछे से आ रहे सुरेंद्र कुमार के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्हें कार से निकालकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया। गुरुवार को उनकी हालत में सुधार हो गया।
रेलवे ट्रैक लगभग 15 मिनट तक अवरुद्ध रहा, जिसके बाद स्थिति सामान्य होने पर ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू कराया गया। गेटमैन की इस बहादुरी और समय पर लिए गए निर्णय की हर तरफ तारीफ हो रही है।
खबरें और भी:-

