हज़रत शाहदना वली का 438 वा उर्स 12/12/2018 को शहदाना रेलवे ग्राउंड में हुआ।
हज़रत शाहदना वली का 438 वा उर्स 12/12/2018 को शाहदना रेलवे ग्राउंड में हुआ।
हज़रत शाहदना वली की दरगाह में हज़ारों अकिदतमंदो का जन सेलब उमड़ा उत्तर प्रदेश के काफ़ी हिस्सों से लोग आये और अपने लिये दुआ की ।उसी मौक़े पर रेलवे मेदान में क़व्वाली हुईं। ठीक 5 बजे कुल की रस्म हुई जिसमें हुज़ूर तहसीने मिल्लत के बड़े साहब जादे ने तमाम हिंदुस्तान के अमन के लिए वा वहाँ पर आए जयरिनो के हाँक में दुआ की ।
