गुजरात में राहुल गाँधी का ताबड़तोड़ प्रचार
आज राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद का नामांकन भरने के बाद फिर गुजरात में होंगे. राहुल आज कच्छ के इलाके में होंगे, जहां वो धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे. सबसे पहले वो अंजार में 1 बजे रैली को संबोधित करेंगे. अंजार के बाद वो मोरबी में 3 बजे रैली करेंगे. मोरबी में पीएम मोदी भी रेली कर चुके हैं. राहुल इसके बाद 4:45 पर वो सुरेंद्रनगर जिले के धांग्रधरा में होंगे और 7 बजे वो सुरेंद्रनगर के वढवाण में रैली करेंगे. यहां ये देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांघी पीएम मोदी के इंदिरा गांधी के मुंह पर रुमाल रखने वाले बयान का जवाब देते हैं या नहीं. वहीं राहुल गांधी 6 और 7 दिसंबर को सेंट्रल गुजरात में रहेंगे. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में तीन अहम मुद्दे डाले हैं. पहला मुद्दा किसानों के बारे में, दूसरा युवाओं के रोजगार के बारे में और तीसरा बड़ा मुद्दा महिलाओं के बारे में है. किसानों के बारे में जो पांच अहम बातें हैं उसमें किसानों को कर्जमाफी, 16 घंटे बिजली, खेती के लिए मुफ्त पानी शामिल हैं. कपास, मूंगफली और आलू की जो उपज होगी उस पर किसानों को बोनस मिलेगा और किसानों पर जो बिजली चोरी के मामले हैं उन पर दोबारा पुनर्विचार किया जाएगा. पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर से राहुल गांधी की तारीफ की है. सिद्धू ने कहा, सौ भेड़ों के आगे एक शेर लगाओ तो भीड़ शेर हो जाती है. लेकिन 100 शेरों के आगे एक भेड़ लगा दो तो शेर ढ़ेर हो जाते हैं. यहां शेर नहीं बब्बर शेर है. सिद्धू ने दो दिन पहले भी राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा था कि राहुल गांधी खानदानी शख्सियत हैं और अब वो पहले से ज्यादा परिपक्व हो गए हैं.