लोक अदालत के संबंध में बैंक कर्मियों को दिए गए दिशा निर्देश
बरेली : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान एवं न्यायाधीश रेणु अग्रवाल के दिशा निर्देशन में 11 सितंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बैंक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
नोडल अधिकारी अपर जिला जज इफ्तेखार अहमद ने बैंक कर्मियों को अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए उचित निर्देश दिए और बैंकों के जारी हो रहे नोटिस की जानकारी भी ली। बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अतुल चौधरी ने बैंकों के 138 एन.आई.एक्ट के मुकदमों कि जानकारी ली और उनकी पूर्ण जानकारी प्राधिकरण को जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश बैंकों को दिए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया कि 11 सितंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों के 12000 से ज्यादा मुकदमें लगाए गए हैं जिस के संबंध में आज बैंक बैठक का आयोजन जनपद न्यायालय के सभागार में किया गया।
बैंकों के 12000 से ज्यादा नोटिस अभी तक प्राधिकरण से जारी किए जा चुके हैं जिनके सफल निस्तारण के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं और बैठक में बैंकों को निर्देश दिया गया कि ऋण संबंधी वादों में उदार रुख अपनाते हुए अधिक से अधिक वादों का निस्तारण आगामी लोक अदालत में कर लोक अदालत को सफल बनाएं। बैठक में लीड बैंक मैनेजर के साथ शहर कि समस्त बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।