जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में महिला को अवैध शराब के साथ पकड़ा।
जीआरपी पुलिस ने गुवाहाटी एक्सप्रेस से नई दिल्ली से बरेली आ रही ट्रेन के कोच संख्या S7 से एक महिला को पकड़ा है और उसके पास से १७१ अदद अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है !
जीआरपी प्रभारी किशन अवतार ने बताया कि जीआरपी पुलिस की चेकिंग के दौरान यह महिला S7 कोच में शराब के डिब्बों के ऊपर बैठी हुई थी जब उससे पूछताछ की तो यह कुछ संतोषजनक जवाब ना दे सकी ! इसको ट्रेंन से उतार दिया गया ! इसके साथ अवैध अंग्रेजी शराब भी सील करदी और महिला को जेल भेज दिया !