राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्साविज्ञान विश्वविद्यालय मथुरा के सभा कक्ष में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ)तथा रेड क्रॉस सोसायटी तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं के साथ बैठक की
राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्साविज्ञान विश्वविद्यालय मथुरा के सभा कक्ष में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ)तथा रेड क्रॉस सोसायटी तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं के साथ बैठक की

इस अवसर उन्होंने कहा कि टी बी रोग से ग्रसित बच्चों के प्रति हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है इसलिये इनकी देखभाल के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए यदि हम सभी अपनी जिम्मेदारी समझ कर इन बच्चों को गोद लेकर उचित देखभाल ,पोषण , तथा दवाओं की व्यवस्था करें तो हम अपने देश को कुपोषण तथा टी बी रोग से मुक्त कर सकते हैं ।इस अवसर पर उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से उनके द्ववारा अपने समूह के माध्यम किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त की तथा उनके प्रयासों की सराहना की।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !