फायदे में रहेंगे आज ही खरीदें सोना जानें क्या है आज गोल्ड-सिल्वर की कीमत Gold-Price-Today

आज 31 जनवरी 2023, दिन मंगलवार को सोने के दाम में कोई बदलाव नहीं आया है. हालांकि, चांदी में उछाल आ गई है. आगर आप आज खरीदी का प्लान बना रहे हैं तो जानें आज क्या है आज के बाजार भाव

रोजाना सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हो रहा है. पिछले कुछ दिनों से बाजार में लगातार उछाल आ रहा है. हालांकि, काफी हलचल के बाद सोने के दाम 3 दिनों से स्थिर बने हुए हैं. ऐसे में आज 31 जनवरी 2023 आपके लिए सोना खरीदने का गोल्डन चांस है. क्योंकि इस बात की पूरी संभावना है कि रेट बढ़ेंगे ही घटेंगे नहीं! वहीं चांदी के आज के बाजार भाव की बात करें तो इसमें तेजी आ गई है. जानें आज के बाजार भाव

सोने के दाम (Gold Price Today)

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के रेट पर ही बिकेगा. क्योंकि आज बाजार भाव में कोई बदलाव नहीं आया है. कुछ इस तरह रहेंगे भाव

22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,358 रुपये

22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,864 रुपये

24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम-  5,626 रुपये

24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,008 रुपये

चांदी के रेट (Silver Price Today)

चांदी के रेट की बात करें तो इसमें कल के मुकाबले आज 500 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है. इस कारण आज इसका बाजार भाव कुछ इस तरह रहेगा.

आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.7 रुपये है

आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,700 रुपये है

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम 

भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: