गैस की काला बाज़ारी रोकने के फार्मूले नाकाम !
भारत सरकार का गैस की काला बाज़ारी रोकने का हर एक फार्मूला नाकाम साबित होता हुआ दिख रहा है। मोदी सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर की काला बाज़ारी खत्म करने के लिए सब्सिडी का फार्मूला चलाया था जो सिर्फ गरीब जनता पर ही बोझ बनकर रह गया है !
गौरतलब है कि जनपद बरेली मे रसोई गैस सिलेंडर की काला बाज़ारी थाना सी.वी.गजँ क्षेत्र, थाना बारादरी क्षेत्र, थाना किला क्षेत्र, मे तो हर समय खुलेआम काला बाज़ारी का बाज़ार खुला रहेता है ! आज तो थाना भोजीपुरा क्षेत्र के राममूर्ति अस्पताल पर ऐम्बुलेंस सर्विस की गाड़ियां ना तो पेट्रोल से चलाई जाती हैं ना तो सी.एन.जी.गैस से चलाई जाती हैं और न ही डीजल से चलाई जाती हैं यह सिर्फ जिम्मेदार विभागों से साठगांठ कर रसोई गैस सिलेंडरो से ही चलाई जाती है ! मकैनिकल इंजीनियर का मानना है कि गाड़ी की रफ्तार धीमी हो जाती हैं और आग लगने की सम्भावना ज्यादा रहती हैं जो तस्वीर हम आपको दिखा रहे है वो आज नैनीताल रोड़ पर स्थिति राममूर्ति अस्पताल के आगें खड़ी ऐम्बुलेंस की है ! यह कर्तूत शूट करतें समय शहर के कुछ पत्रकारों ने रोकने का प्रयास भी करा था कि खबर प्रकाशित ना की जाऐ ! खास बात ये है कि पत्रकारों को किया फायदा है जो मरीजों के साथ खिलवाड़ होतें देखकर भी खबर प्रकाशित होनें से रोका जा रहा है ! चलो यह मान लेतें है कि विभागों से साठगांठ से विभागों के जिम्मेदारों को लाभ हो पर पत्रकारों को किया लाभ है !
कामरान अली बरेली