बरेली क्लब, बरेली कॉलेज तथा संजय कम्युनिटी हॉल में 24 मई से लगेगी 45 प्लस वाले को कोराना वैक्सीन …
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली —————— बरेली क्लब, बरेली कॉलेज तथा संजय कम्युनिटी हॉल में 24 मई से लगेगी 45 प्लस वाले को कोराना वैक्सीन ———————
बरेली 22 मई। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार के निर्देश पर बरेली में दिनांक 24 मई से बरेली क्लब, बरेली कॉलेज ऑडीटोरियम के बराबर वाले हॉल में तथा संजय कम्युनिटी हमल में 45 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन लगाई जाएगी। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने आज वैक्सीनेशन से सम्बंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरेली शहर में यदि आवश्यकता हो तो वैक्सीनेशन के लिए और अधिक सेंटर बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की संख्या में तेजी लाने के हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच के रूप में वैक्सीन काम कर रही है। इसलिए इसको अधिक से अधिक लोगों की पहुंच में होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े सभी लोगों को सामूहिक उत्तरदायित्व के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभाग जिस प्रकार समन्वय कर रहे हैं, उसके सुखद परिणाम भी नजर आने लगे हैं और दिन पर दिन बरेली में कोरोना का पाजिटिविटी रेट कम होता जा रहा है जो वर्तमान में घट कर मात्र 1.79 प्रतिशत ही रह गया है। इससे पहले जिलाधिकारी ने आज स्पोर्टस स्टेडियम जाकर वहां पर चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर भी वैक्सीनेशन का कैम्प लगाया जाए, वहां पर आस पास बैनर आदि भी लगाए जाएं ताकि लोगों को पता चले कि वैक्सीनेशन हो रहा है। उन्होंने कहा कि 45 प्लस वालों लोगों के लिए बिना रजिस्टेशन वैक्सीनेशन हो रहा है, इस बात को बैनर पोस्टर में लिखवाया जाए। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने आज भोजीपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और वहां पर कोरोना के सैम्पल टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही यह भी कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए जो लोग आते हैं उन्हें अनावश्यक रूप से वैक्सीन लगाने के लिए बिठाया न जाए। ——————-
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !