निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी।
🚨 बरेली: महाठग कन्हैया गुलाटी पर दो और FIR दर्ज, निवेश और प्लॉट के नाम पर ₹28.83 लाख की धोखाधड़ी
बरेली: शहर के महाठग कन्हैया गुलाटी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बारादरी थाने में मंगलवार को गुलाटी के विरुद्ध धोखाधड़ी की दो और प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई हैं। इन दोनों मामलों में ठग ने निवेशकों से कुल 28.83 लाख रुपये की ठगी की है। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ बारादरी थाने में दर्ज मामलों की कुल संख्या अब सात हो गई है।
1. प्लॉट के नाम पर धोखा: ₹18.03 लाख की ठगी
पहला मुकदमा महानगर उज्जवल निवासी अंजू गुप्ता ने दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कन्हैया गुलाटी की कंपनी से फरीदपुर में 124 वर्ग गज का एक प्लॉट खरीदा था।
-
दावा: कंपनी ने दावा किया था कि प्लॉट को बीडीए (BDA) से अप्रूव्ड कराया जाएगा और विकसित भी किया जाएगा।
-
शिकायत: आठ साल बाद भी प्लॉट पर कोई विकास कार्य नहीं हुआ। रजिस्ट्री होने के बावजूद उन्हें प्लॉट का कब्जा नहीं दिया गया।
-
राशि: अंजू गुप्ता ने प्लॉट के लिए कंपनी को करीब 18.03 लाख रुपये दिए थे।
-
आरोपी: शिकायत में कंपनी के सीईओ आशुतोष श्रीवास्तव और प्रबंधक कन्हैया गुलाटी को नामजद किया गया है, जिन्होंने बाद में फोन उठाना बंद कर दिया।
2. निवेश पर ब्याज का लालच: ₹10 लाख की धोखाधड़ी
दूसरा मुकदमा बदायूं के सिविल लाइंस निवासी शिव कुमार गुप्ता ने दर्ज कराया है।
-
योजना: उन्हें कंपनी के कर्मचारियों ने समझाया था कि यदि वह गुलाटी की दो कंपनियों— कुशाग्र हेबिटेड डेवलपर्स और कैनविज इंफ्रा— में पाँच-पाँच लाख रुपये (कुल ₹10 लाख) का निवेश करते हैं, तो उन्हें 20 महीने तक 5% ब्याज और 5% टीडीएस मिलेगा।
-
धोखाधड़ी: उन्हें शुरुआत में केवल दो किस्तें मिलीं, जिसके बाद रुपये आना बंद हो गए और कंपनी के लोगों ने उनसे संपर्क तोड़ दिया।
पुलिस ने दोनों ही मामलों में आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है और मामले की गहन जांच जारी है।
खबरें और भी:-

