बरेली में कोहरा बना काल: 5 की मौत
Bareilly Road Rage: बरेली में ‘खूनी कोहरा’! दो भीषण सड़क हादसों में 5 की मौत; पिता और दो मासूम बेटों की बाइक को ट्रक ने रौंदा
बरेली (रोहिताश कुमार): गुरुवार की सुबह बरेली के लिए काल बनकर आई। घने कोहरे और अनियंत्रित रफ्तार के जानलेवा संगम ने जिले के दो अलग-अलग इलाकों में पांच परिवारों के चिराग बुझा दिए। इन दिल दहला देने वाले हादसों में कहीं ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए, तो कहीं एक पिता ने अपने दो जवान बेटों के साथ दम तोड़ दिया।
हादसा 1: रिठौरा में डंपर का तांडव, ई-रिक्शा के उड़े परखच्चे
रिठौरा कस्बे में राजश्री पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की सुबह उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब एक बेकाबू डंपर ने ई-रिक्शा को बेरहमी से कुचल दिया।
-
मजदूरी पर जा रहे थे सवार: नवाबगंज के यासीननगर से ई-रिक्शा चालक हाशिम, सलीम और उनके साथी नल की बोरिंग के काम के लिए निकले थे।
-
मौके पर मौत: यू-टर्न ले रहे डंपर ने ई-रिक्शा को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि चालक हाशिम और सलीम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
-
हालत नाजुक: नसरुद्दीन और रहीसद्दीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहाँ वे जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।
हादसा 2: देवरनियां में उजड़ा परिवार; पिता और दो बेटों की एक साथ मौत
सबसे हृदयविदारक घटना देवरनियां थाना क्षेत्र के गुडवर गांव के पास हुई। यहाँ नियति ने एक ही झटके में पूरे परिवार का सहारा छीन लिया।
-
मजदूरी की आस, मौत का ग्रास: इटौआ निवासी 55 वर्षीय पप्पू अपने दो बेटों विशाल (15) और विवेक (20) के साथ बाइक से मजदूरी के लिए किच्छा जा रहे थे।
-
पीछे से मारी टक्कर: कोहरे की चादर के बीच पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि पिता और दोनों बेटों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
-
घर में मातम: पप्पू अपने 6 बच्चों का पेट मजदूरी से पालता था। अब घर में सिर्फ बिलखती पत्नी और अनाथ बच्चे बचे हैं।
कोहरा बना ‘कातिल’, चालक फरार
दोनों ही घटनाओं में एक बात समान रही— ‘घना कोहरा’। कम दृश्यता (Visibility) के कारण चालक वाहनों पर नियंत्रण नहीं रख पाए। पुलिस के अनुसार, दोनों हादसों के बाद ट्रक और डंपर चालक अपने वाहन छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालकों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
और अपडेट्स के लिए हमसे जुड़े रहें।

