कोहरे का असर: ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी
कोहरे ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार, अमृतसर स्पेशल 15 घंटे लेट; यात्रियों ने टिकट कराए रद्द
टनकपुर–अछनेरा स्पेशल का टाइम टेबल भी बदला
सर्दी बढ़ते ही कोहरे ने रेल संचालन पर असर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले कई दिनों से ट्रेनों के विलंबित चलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी कई महत्वपूर्ण गाड़ियां घंटों की देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को ट्रेनों की अनिश्चित देरी के चलते टिकट तक रद्द कराने पड़े।
अमृतसर स्पेशल (40607) करीब 15 घंटे देरी से दोपहर चार बजे पहुंची। योगनगरी स्पेशल (04313) 9 घंटे, आनंद विहार स्पेशल (03221) 5:15 घंटे, आनंद विहार स्पेशल (04015) 2:30 घंटे, अमृतसर गरीबरथ (12203) 2:16 घंटे, देहरादून कुंभ सुपरफास्ट (12369) 7 घंटे, और अमृतसर जननायक एक्सप्रेस (15211) 15 मिनट देरी से आई।
डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस (15910) 42 मिनट, जबकि सहरसा स्पेशल (05576) 3:30 घंटे विलंब से पहुंची। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फॉग डिवाइस लगाने की प्रक्रिया जारी है, फिर भी नियमित संचालन ठंड और घने कोहरे के कारण चुनौती बना हुआ है।
टनकपुर–अछनेरा स्पेशल ट्रेन का समय बदला
पूर्वोत्तर रेलवे ने 05062/05061 टनकपुर–अछनेरा–टनकपुर विशेष गाड़ी के मथुरा जंक्शन पर आगमन-प्रस्थान समय में 30 दिसंबर तक संशोधन किया है। यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को चलती है।
05062 टनकपुर–अछनेरा (संशोधित समय)
टनकपुर प्रस्थान: 4:35 बजे
खटीमा: 5:00 बजे
पीलीभीत: 5:32 बजे
भोजीपुरा: 6:05 बजे
इज्जतनगर: 6:22 बजे
बरेली सिटी: 6:45 बजे
बरेली जंक्शन: 6:57 बजे
मथुरा जंक्शन प्रस्थान: 11:30 बजे
अछनेरा आगमन: 12:30 बजे
05061 अछनेरा–टनकपुर (वापसी यात्रा)
अछनेरा प्रस्थान: 15:50 बजे
मथुरा जंक्शन: 4:35 बजे शाम
बरेली जंक्शन: 8:37 बजे रात
बरेली सिटी: 9:00 बजे
इज्जतनगर: 9:20 बजे
भोजीपुरा: 9:38 बजे
पीलीभीत: 10:15 बजे
टनकपुर आगमन: 11:35 बजे रात
सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा के अनुसार संशोधित समय 30 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा।
खबरें और भी:-

