बेंगलुरू-बरेली फ्लाइट पर कोहरे की मार

Bareilly Airport: कोहरे का कहर! आसमान में 20 मिनट तक मंडराती रही बेंगलुरु-बरेली फ्लाइट, यात्रियों की थमी सांसें; दिल्ली डायवर्ट

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में छाए घने कोहरे ने हवाई सेवाओं को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंगलवार को बेंगलुरु से बरेली आ रही इंडिगो की फ्लाइट कम दृश्यता (Low Visibility) के कारण बरेली एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकी। करीब 20 मिनट तक आसमान में चक्कर काटने के बाद, यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए विमान को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। इस घटना से न सिर्फ यात्री सहम गए, बल्कि बरेली से बेंगलुरु जाने वाली उड़ान को भी रद्द करना पड़ा।

आसमान में 20 मिनट का खौफ: यात्रियों की बढ़ी धड़कनें

बेंगलुरु से 136 यात्रियों को लेकर आई इंडिगो की फ्लाइट जब बरेली के आसमान पर पहुंची, तो रनवे घने कोहरे की चादर में लिपटा था। पायलट ने करीब 15 से 20 मिनट तक विमान को एयरपोर्ट के ऊपर घुमाया और लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन विजिबिलिटी कम होने के कारण सफलता नहीं मिली। विमान के इस तरह मंडराने से अंदर बैठे यात्रियों में घबराहट फैल गई। अंततः एयरपोर्ट अधिकारियों और पायलट के बीच हुए संवाद के बाद विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया।

बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट कैंसिल, 186 यात्री मायूस

मौसम की मार का असर केवल आने वाली फ्लाइट पर ही नहीं, बल्कि बरेली से जाने वाली फ्लाइट पर भी पड़ा।

  • फ्लाइट कैंसिल: बरेली से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को अचानक रद्द कर दिया गया।

  • यात्री परेशान: इस उड़ान के लिए 186 यात्रियों ने बुकिंग करा रखी थी। फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना मिलते ही यात्रियों ने एयरपोर्ट पर नाराजगी जताई।

  • रिफंड और रि-शेड्यूल: कुछ यात्रियों ने अपनी टिकट कैंसिल करा दी, जबकि अन्य की यात्रा को अगले उपलब्ध समय के लिए रि-शेड्यूल किया गया।

एयरपोर्ट प्रशासन ने की वैकल्पिक व्यवस्था

दिल्ली डायवर्ट हुई फ्लाइट के यात्रियों की परेशानी को देखते हुए एयरलाइन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। दिल्ली उतरे यात्रियों को वाहनों के जरिए बरेली पहुंचाया गया। साथ ही, बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों के लिए किराए और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

सुरक्षा पहली प्राथमिकता: एयरपोर्ट निदेशक

बरेली एयरपोर्ट के निदेशक अवधेश अग्रवाल ने बताया कि मौसम की खराबी और बेहद कम दृश्यता के चलते लैंडिंग संभव नहीं थी। यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता, इसलिए फ्लाइट को दिल्ली भेजने और जाने वाली फ्लाइट को रद्द करने का निर्णय लिया गया।

रिपोर्ट: रोहिताश कुमार, बरेली


खबरें और भी:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: