फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर भारतीय टीम ने जीता ओलंपिक टेस्ट इवेंट !

मैच की शुरुआत में दोनों टीमों ने संभलकर खेलना शुरू किया. भारत को सातवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर गोल

नहीं हो सका, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने उसी मिनट मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके टीम को बढ़त दिला दी.

Hockey: India Hockey team beats New Zealand by 5-0 in Olympic test Event

भारतीय पुरुष हॉकी टीम (India men’s Hockey team) ने राउंड रॉबिन चरण में मिली हार का बदला चुकता करते हुए न्यूज़ीलैंड (New Zealand Men’s Hockey team) को फ़ाइनल में 5-0 से हराकर ओलिंपिक टेस्ट इवेंट (Olympic test Event) जीत लिया. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) (सातवां मिनट) ने पहला गोल किया, जबकि शमशेर सिंह (Shamsher Singh) (18वां), नीलकांत शर्मा (Nilakanta Sharma) (22वां), गुरसाहिबजीत सिंह (Gursahibjit Singh) (26वां) और मनदीप सिंह (Mandeep Singh) (27वां) ने बाकी गोल दागे. भारत को राउंड रॉबिन चरण में न्यूजीलैंड ने 2-1 से हराया था.

हालांकि फ़ाइनल मैच की शुरुआत में दोनों टीमों ने संभलकर खेलना शुरू किया. भारत को सातवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर गोल नहीं हो सका, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत (Harmanpreet Singh) ने उसी मिनट मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम को बढ़त दिला दी. भारतीय टीम (India men’s Hockey team) ने गेंद पर नियंत्रण जारी रखा और पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त कायम रही. शमशेर (Shamsher Singh) ने 18वें मिनट में भारत के लिए दूसरा गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागा.

वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम (New Zealand Men’s Hockey team) दूसरे क्वार्टर में दो बार सर्कल में घुसने में कामयाब रही, जबकि भारत ने तीन और गोल दाग दिए. नीलकांत (Nilakanta Sharma) ने 22वें मिनट में तीसरा गोल किया. इसके बाद गुरसाहिबजीत सिंह (Gursahibjit Singh) और मनदीप (Mandeep Singh) ने लगातार गोल दागे. इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका. आखिरी क्वार्टर में भारतीय डिफेंडरों ने दमदार प्रदर्शन करके न्यूज़ीलैंड को कोई मौका नहीं दिया

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: