फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी की, मुंबई में आज अंतिम संस्कार

नई दिल्ली,। रविवार को बॉलीवुड से बेहद बुरी ख़बर आयी है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्म हत्या कर ली। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत ने रविवार सुबह मुंबई में बांद्रा स्थित अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या की।

घटना की जानकारी नौकर ने पुलिस को दी। सुशांत के निधन से फ़िल्म इंडस्ट्री को ज़बरदस्त झटका लगा है। हर कोई अफ़सोस मना रहा है कि इतना टैलेंटेड एक्टर इतनी कम उम्र में इस तरह दुनिया को अलविदा कह गया। सुशांत के सुसाइड की वजह फ़िलहाल डिप्रेशन मानी जा रही है। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की वजह की पुष्टि के लिए पुलिस को अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है। सुशांत के निधन का शोक देशभर में मनाया जा रहा है। फ़िल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक और खेल जगत में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। ख़ासकर उनके गृह राज्य बिहार में लोगों हैरान होने के साथ सदमे में हैं। वहीं, अब सुशांत की मौत की जांच की मांग भी उठने लगी है। उनके मामा ने न्यायिक जांच की मांग की है। सुशांत को याद करके सोशल मीडिया में उन्हें लगातार श्रद्धांजलि देने का दौर जारी है।

मुंबई में हो सकता है अंतिम संस्कार

सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार मुंबई में किया जा सकता है। मीडया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पिता सोमवार को पटना से मुंबई पहुंचेंगे।

छोटी बहन ने कहा- पैसे की नहीं थी दिक्कत

सुशांत सिंह राजपूत की छोटी बहन का अब बयान आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने पुलिस को बयान दिया है कि सुशांत को पैसे की कोई परेशानी या दिक्कत नहीं थी। ना ही उन पर किसी तरह का कोई कर्ज़ था। रिपोर्ट्स के अुसार, पुलिस अभिनेता के बैंक अकाउंट्स की भी जांच करेगी। सुशांत के लैपटॉप और मोबाइल की भी पुलिस ने जांच की बात कही है।

हो रही है सीबीआई जांच की मांग

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर अब सीबीआई जांच की मांग हो रही है। पूर्व सांसद पप्‍पू यादव  ने इस घटना के पीछे साजिश का संदेह व्‍यक्‍त करते हुए सीबीआइ जांच की मांग की है। वहीं, सुशांत के मामा ने भी जांच की मांग की है। उनका कहना है कि सुशांत सुसाइड करने वाले इंसान नहीं थे।

घर के बाहर प्रसंशकों की भीड़

सुशांत के घर के बाहर यानी पटना में काफी भीड़ लग गई हैं। टॉपर रहे सुशांत की आत्महत्या की ख़बर से लोग काफी निराश हैं। राजीव नगर स्थित उनके घर के बाहर काफी भीड़ इक्कठा हो गई गई है।

मुंबई पुलिस ने कहा- अभी तक कोई भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले मुंबई पुलिस का बयान आया है। डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा है कि डेथ स्पष्ट रूप से फांसी के कारण हुई है, लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद ही  उनकी मौत का सही कारण बता सकती है। अब तक, हमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

188 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

हॉस्पिटल ले गया पार्थिव शरीर

सुशांत के पार्थिव शरीर को एंबुलेस के जरिए  Dr RN Cooper Municipal General Hospital पहुंचाया गया है। यहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस मौके पर पुलिस मौजूद रही है।

मामा ने की जांच की मांग

इस बीच सुशांत के मामा ने टीवी चैनल आजतक से बातचीत में उनकी मौत की न्यायिक जांच करवाने का मांग की है। उनका कहना है कि सुशांत सुसाइड करने वाले इंसान नहीं थे।

फ़िल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

टीवी से फ़िल्मों का सफ़र तय करने वाले सुशांत ने कम वक़्त में अपने लिए बड़ा मुकाम बना लिया था। उन्होंने मौजूदा पीढ़ी के टैलेंटेड अभिनेताओं में गिना जाता था और इंडस्ट्री को उनसे काफ़ी उम्मीदें थीं। महज़ 34 साल की उम्र में सुशांत के निधन की ख़बर फैलते हुए मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है।

दरवाज़ा तोड़कर निकाला गया शव

एएनआई के ट्वीट के अनुसार, पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। नौकर और पड़ोसियों से पूछताछ जारी है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जब उनका पार्थिव शरीर मिला, उस वक़्त कुछ दोस्त भी मौजूद थे। दरवाज़ा तोड़कर देखा तो उनका शरीर पंखे से लटका हुआ था। सुशांत के इस दुखद क़दम के पीछे अवसाद को कारण माना जा रहा है। बताया गया कि वो पिछले 6 महीनों से डिप्रेशन में थे। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक सुसाइड नोट नहीं मिला है।

4,122 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

उनके निधन की ख़बरे से इंडस्ट्री सदमे में है। कई कलाकारों ने सोशल मीडिया के ज़रिए उनके निधन दुख जताया है। फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जताते हुए हैरानी जताई है।

4,270 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

सुशांत ने बॉलीवुड में ‘काय पो चे’ फ़िल्म से डेब्यू किया था। इस फ़िल्म में उनके अभिनय को ख़ूब सराहा गया था।उनकी आख़िरी फिल्म ‘छिछोरे’ थी। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था। फ़िल्म में श्रद्धा कपूर फीमेल लीड में थीं। संयोग से इस फ़िल्म की कहानी भी डिप्रेशन और सुसाइड की कोशिश पर आधारित थी। फ़िल्म को बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता मिली थी।

3,020 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: