पिता-पुत्र विवाद हिंसक रूप में तब्दील, बुजुर्ग दंपत्ति सड़क पर बेघर
बुजुर्ग दंपत्ति ने एसएसपी से शिकायत कर लगाई मदद की गुहार
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में एक गंभीर पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया है, जिसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति सड़क पर भटकने को मजबूर हैं। आशिक हुसैन पुत्र रहमत हुसैन निवासी अगरास ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली को प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुई मारपीट और उत्पीड़न की घटना की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
आशिक हुसैन ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीती 30 अगस्त को दोपहर में उनके सगे पुत्र सज्जाद हुसैन व सादिक हुसैन अपनी पत्नियों (खुशबू व रबीना) के साथ उनके पास आए।
उनका उद्देश्य उनके नाम की संपत्ति अपने नाम करने के लिए दबाव डालना था। जब आशिक हुसैन ने सख्ती से मना किया कि वे अपनी संपत्ति जीवित रहते किसी को नहीं देंगे, तो आरोपित पुत्र गुस्से में उनके कमरे में घुस आए, और उनके साथ-साथ उनकी पत्नी इस्लामन पर बेरहमी से हमला कर दिया।
इस हमले में आशिक हुसैन एवं उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आईं। इसके अलावा, रबीना ने उनके जेब से 367 रूपए भी छीन लिए। आशिक हुसैन ने यह भी आरोप लगाया कि उनके अन्य पुत्र राशिद हुसैन व आसिफ हुसैन को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
वर्तमान में पीड़ित बुजुर्ग आशिक हुसैन और उनकी पत्नी इस्लामन सुरक्षित आश्रय के बिना सड़क पर जीवन यापन करने को मजबूर हैं। आशिक हुसैन ने बताया कि उन्होंने थाना फतेहगंज पश्चिमी में बीती 30 अगस्त को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली से तत्काल संज्ञान लेकर उचित कानूनी कार्यवाही करने और पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराने की अपील की गई है।
एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट
बुजुर्ग दंपत्ति आशिक हुसैन और इस्लामन को दबंग बेटों और उनकी पत्नियों ने बीती 30 अगस्त को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। बुजुर्ग दंपत्ति ने उसी दिन थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को मामले की तहरीर सौंप दी थी, और वह लगातार स्थानीय पुलिस से रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहे हैं, मगर पुलिस ने एक सप्ताह बाद भी उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जो पुलिस की कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल है।
बुजुर्ग दंपत्ति सड़क पर भटकने को मजबूर
बुजुर्ग दंपत्ति आशिक हुसैन और इस्लामन को दबंग बेटों ने जब से मारपीट कर घर से निकाला है, तब से वह इधर-उधर भटक रहे हैं, कभी सड़कों पर तो कभी रिश्तेदारों में रूक जाते है़ं।
बुजुर्ग दंपत्ति पुलिस से लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं, मगर पुलिस ने मदद करना तो दूर रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की है। जिससे दोनों दबंगों के हौसले बुलंद हैं, लगाकर दबंग बुजुर्ग दंपत्ति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे परेशान होकर शनिवार को बुजुर्ग दंपत्ति ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट
