तेज़ तर्रार IPS सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी लगातार सड़को पर मोर्चा संभाले आ रहे नज़र*।
क्राइम कंट्रोल को लेकर सीपी द्वारा चलाई जा रही नई मुहिम को लेकर DCP ने बालागंज चौराहे पर पुलिस टीम को किया ब्रीफ।
अब पालीगान मुहिम के तहत काम करेगी राजधानी पुलिस।

कमिश्नर सुजीत पांडे द्वारा चलाई जा रही मुहिम में अपराधियों पर कसी जा सकेगी नकेल।
कमिश्नर सुजीत पांडे के आदेश पर DCP लगातार पुलिस टीम को बेहतर पुलिसिंग करने वा कोरोना महामारी से सतर्क रहने के निर्देश देते लगातार आ रहे नज़र।

ईद के त्यौहार के मद्देनजर भी डीसीपी ने जनता से की सतर्क रहने की अपील।
थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के बालागंज चौराहे पर पुलिस कर्मियों को DCP द्वारा किया जा रहा ब्रीफ।
*राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़*
