फ़र्ज़ी तरीके से बैंक से पैसे हड़पने वाला पुलिस के शिकंजे में !
साइबर सेल,इंटेलिजेंस,और क्राइम ब्रांच की टीम ने एसपी क्राइम के निर्देशन में ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जो दूसरों के अकाउंट से उनका नंबर पूछ कर रुपया अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेता था।
गुड्डू मण्डल पुत्र भूमि मंडल निवासी सिया ताड़ झारखंड का है ! उसने ग्रीन पार्क निवासी ज्ञानेंद्र बाबू से फ़र्ज़ी बैंक अधिकारी बनकर अकाउंट नंबर पूछ लिया और अकाउंट से ६०००० रुपए निकाल लिए। सर्विलांस टीम में इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ,गिरीश चंद,उमेश त्यागी ,अब्बास हैदर ,गीजेश ,सचिन,पुष्पेंद्र और शेखर चौहान आदि ने इस शातिर को पकड़ ही लिया।