किसान अंग्रेज सिंह ने घर की तीसरी मंजिल पर रखवाया ट्रैक्टर
सुल्तानपुर (अत्रि कुमार पाठक )- श्रीगंगानगर के एनआरआई किसान अंग्रेज सिंह ने अपने घर की तीसरी मंजिल पर 33 साल पुराना ट्रैक्टर रखवाया है।
इस ट्रैक्टर को प्रतिदिन रिमोट की मदद से स्टार्ट भी किया जाएगा, ताकि वह खराब न हो जाए।