फरीदाबाद: गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद गैंगरेप: ‘लिफ्ट’ देने के बहाने महिला की अस्मत से खिलवाड़; 48 घंटे में क्राइम ब्रांच ने दो दरिंदों को दबोचा
फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक महिला को लिफ्ट देने के बहाने वैन में बैठाकर चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape) की वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि, फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुस्तैदी दिखाते हुए महज 48 घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
मदद के बहाने ‘दरिंदगी’: मेट्रो चौक से शुरू हुआ खौफनाक सफर
वारदात सोमवार सुबह की है, जब पीड़िता मेट्रो चौक से अपने घर कल्याणपुरी चौक जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी।
-
भरोसे का कत्ल: दो युवकों ने महिला को अकेला देख मदद की पेशकश की और उसे अपनी वैन में बैठा लिया।
-
रास्ता बदला और किया गैंगरेप: आरोपियों ने महिला को घर छोड़ने के बजाय वैन को गुरुग्राम रोड की ओर मोड़ दिया। सुनसान रास्ते पर दोनों ने बारी-बारी से महिला के साथ दरिंदगी की।
-
सड़क पर फेंका: वारदात के बाद हैवानियत की हदें पार करते हुए आरोपियों ने महिला को एसजीएम नगर में एक होटल के सामने फेंक दिया और फरार हो गए।
मथुरा और झांसी के रहने वाले हैं आरोपी
क्राइम ब्रांच की तफ्तीश में पकड़े गए आरोपियों की पहचान हो गई है:
-
आरोपी 1: मथुरा (उत्तर प्रदेश) का निवासी।
-
आरोपी 2: झांसी (उत्तर प्रदेश) का निवासी। दोनों वर्तमान में फरीदाबाद में रहकर काम कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई वैन को भी बरामद कर लिया है।
क्राइम ब्रांच का 48 घंटे का ‘एक्शन’
महिला की बहन द्वारा कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते ही पुलिस हरकत में आई। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर जाल बिछाया गया और 48 घंटे के भीतर दोनों को दबोच लिया गया।
“महिलाओं के खिलाफ अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि मामले में कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित की जा सके।” — पुलिस प्रवक्ता, फरीदाबाद
सावधानी ही सुरक्षा है: पुलिस की अपील
इस घटना ने एक बार फिर अनजान वाहनों से ‘लिफ्ट’ लेने के खतरों को उजागर कर दिया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक परिवहन का ही उपयोग करें और किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत 112 पर कॉल करें।
खबरें और भी:-

