एक्स सर्विसमैन कोआर्डिनेशन कमेटी ने किया होली मिलन कार्यक्रम
बरेली (अशोक गुप्ता )- एक्स सर्विसमैन कोआर्डिनेशन कमेटी ने आज होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन रिद्धि सिद्धि बरात घर लाल फाटक पर किया इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने गले मिले और पुष्प वर्षा कर होली मनायीं l होली मिलन में काव्य पाठ चुटकुले , नृत्य और अन्य मनोरंजन कार्यक्रम के साथ आनंद लिया l
इस अवसर पर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह महासचिव यशवीर सिंह बीजेपी प्रकोष्ठ के ( सयोजक एनएल राजपूत, धनंजय शर्मा , राजीव पूर्व प्रधान), कोषाध्यक्ष (ओमकार सिंह, बदन सिंह) संरक्षक आर एल पाठक, उपाध्यक्ष केपी सिंह, अध्यक्ष श्याम सिंह सचिव हरपाल सिंह जितेंद्र राजेश राजपूत, सतपाल, राम अवध मौर्य, उमेश चंद, बीएस सक्सेना, चंद्रमा सिंह, गजराज सिंह, राजू, आजाद, गोस्वामी, बाजपेई , नेत्रपाल दयाराम, पीपी सिंह, यादराम जी, और संस्था के अन्य सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे l
एक बार पुनः संस्था के सभी सम्मानित सदस्यों को होली मिलन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं l इस अवसर पर उपस्थित होने के लिए सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद किया ।