MP में सुब्रत राय सहारा के खिलाफ़ EOW ने दर्ज की FIR

सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय सहारा पर EOW में शिकायत दर्ज करवाई गई है. EOW जबलपुर में सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय समेत सात अन्य लोगों पर नामजद FIR दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. जबलपुर और कटनी के निवेशकों ने ये मामला दर्ज करवाया है

सहारा इंडिया कंपनी ने जबलपुर के गोरखपुर-रांझी और कटनी की शाखाओं में निवेशकों का 38 लाख 36 हजार जमा रुपए हड़प लिए है. इसके बाद निवेशकों ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहारा के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने प्रकरण दर्ज करवाया है

38 लाख से ज्यादा की राशि नहीं लौटाने का मामला

जानकारी के मुताबिक सहारा इंडिया (Sahara India) की गोरखपुर शाखा में 12 निवेशकों ने करीब 19,68,000 रुपए, रांझी शाखा में 16 निवेशकों ने 16,42,000 रुपए जमा करवाए थे. इसके अलावा कटनी में भी 4 निवेशकों ने 2,24,000 रुपए निवेश किए थे. पॉलिसी पूरी होने के बाद निवेशक अपना पैसा लेने कंपनी के पास पहुंचे तो कंपनी के अधिकारियों ने आनाकानी शुरू कर दी

जबलपुर और कटनी के निवेशकों की शिकायत पर सुब्रत राय सहारा समेत 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, मामले की जांच की जा रही है: देवेंद्र प्रताप सिंह, एसपी, ईओडब्ल्यू

पैसों नहीं मिलने से परेशान निवेशकों ने जबलपुर EOW में सुब्रत राय सहारा सहित कंपनी के 7 अन्य अधिकारियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करवाई है. इस मामले में EOW ने धारा 409, 420, 3,4,6 इनामी चिट व धन परिचालन अधिनियम 1978 और मध्य प्रदेश निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 6(1) का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

 

 

सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: