ED एक्शन: खुर्शीद ट्रस्ट पर शिकंजा
Louise Khurshid News: सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद की मुश्किलें बढ़ीं, सरकारी फंड घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकारी धन के दुरुपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद और उनके सहयोगियों पर शिकंजा कस दिया है। लखनऊ की विशेष PMLA अदालत ने ED द्वारा दाखिल चार्जशीट (Prosecution Complaint) पर संज्ञान (Cognizance) ले लिया है।
दिव्यांगों के उपकरणों के नाम पर ‘बड़ा खेल’
यह पूरा मामला डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा सरकारी अनुदान के दुरुपयोग से जुड़ा है। ED की जांच में सामने आया है कि केंद्र सरकार ने दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और उपकरण बांटने के लिए ट्रस्ट को ₹71.50 लाख की ग्रांट दी थी।
-
आरोप: यह फंड उन कैंपों के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया जिनके लिए इसे मंजूरी मिली थी।
-
फंड का हेरफेर: आरोप है कि लुईस खुर्शीद (प्रोजेक्ट डायरेक्टर), मोहम्मद अतहर (तत्कालीन सचिव) और प्रत्यूष शुक्ला ने मिलकर इस पैसे को ट्रस्ट और अपने निजी स्वार्थ के लिए डायवर्ट कर दिया।
17 FIR और करोड़ों की संपत्तियों पर ED की नज़र
इस घोटाले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूपी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इस मामले में 17 FIR दर्ज की थीं।
ED की अब तक की कार्रवाई:
-
संपत्ति की जब्ती: ED ने फर्रुखाबाद में ट्रस्ट से जुड़ी 15 कृषि संपत्तियां (मूल्य ₹29.51 लाख) अटैच की हैं।
-
बैंक खाते फ्रीज: ट्रस्ट के चार बैंक खातों में जमा ₹16.41 लाख को भी जब्त कर लिया गया है।
-
कुल रिकवरी: ED अब कुल ₹45.92 लाख की संपत्ति को पूरी तरह जब्त (Confiscate) करने और आरोपियों को सजा दिलाने की मांग कर रही है।
प्रशासनिक और कानूनी अपडेट
विशेष PMLA कोर्ट, लखनऊ ने 25 नवंबर 2025 को ED की शिकायत पर संज्ञान लिया है, जिसका मतलब है कि अब लुईस खुर्शीद और अन्य आरोपियों के खिलाफ कानूनी मुकदमा और तेज गति से चलेगा।
बड़ी बात: जांच में यह भी पता चला कि ट्रस्ट के प्रतिनिधि प्रत्यूष शुक्ला और अन्य अधिकारियों ने जाली कागजातों के जरिए सरकारी खजाने को चूना लगाया था।
खबरें और भी:-

