ED का एक्शन: ₹22 करोड़ का घोटाला बेनकाब

ओडिशा: करोड़ों का सहकारी समिति घोटाला, ED ने 11 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट; ₹22 करोड़ की संपत्ति अटैच

भुवनेश्वर: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ओडिशा के क्योंझर स्थित ‘गंधमर्दन लोडिंग एजेंसी एंड ट्रांसपोर्टिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड’ में हुए बड़े वित्तीय घोटाले के मामले में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। ED मुख्यालय ने 23 दिसंबर 2025 को भुवनेश्वर की विशेष PMLA अदालत में 11 आरोपियों के खिलाफ अभियोजन शिकायत (Prosecution Complaint) यानी चार्जशीट दाखिल की है।

घोटाले का मुख्य मास्टरमाइंड: सौम्य शंकर चक्र उर्फ राजा चक्र

ED की जांच में सामने आया है कि इस पूरे घोटाले का सूत्रधार सौम्य शंकर चक्र उर्फ राजा चक्र है। राजा चक्र ने अपने करीबियों और सहकारी समिति के पदाधिकारियों के साथ मिलकर संस्था के फंड का जमकर दुरुपयोग किया। चार्जशीट में राजा चक्र के अलावा सोसाइटी के तत्कालीन अध्यक्ष मानस रंजन बारीक और सचिव उत्कल दास को भी आरोपी बनाया गया है।

फर्जी खर्चों के नाम पर करोड़ों की हेराफेरी

जांच में खुलासा हुआ कि समाज सेवा और विकास के नाम पर आने वाले पैसे को निजी जेबों में भरने के लिए शातिर तरीके अपनाए गए थे। आरोपियों ने निम्नलिखित मदों में फर्जी खर्च दिखाए:

  • पेरिफेरी डेवलपमेंट (परिसर विकास) और ग्राम विकास के झूठे दावे।

  • ईंधन शुल्क (Fuel Charges) और EPF कटौती के नाम पर फर्जीवाड़ा।

  • बिना किसी वर्क ऑर्डर या इनवॉइस के कागजों पर खर्च दर्ज करना।

कैसे हुआ मनी लॉन्ड्रिंग का खेल?

आर्थिक अपराध शाखा (EOW), भुवनेश्वर की FIR के आधार पर शुरू हुई इस जांच में ED ने पाया कि:

  1. फंड डायवर्जन: सोसाइटी के पैसे को सेल्फ चेक, बेयरर चेक और नकद निकासी के जरिए निकाला गया।

  2. बैंकिंग लेयरिंग: पैसे को कई बैंक खातों में घुमाया गया ताकि उसका असली स्रोत छिपाया जा सके।

  3. निजी इस्तेमाल: इस अवैध पैसे का उपयोग राजा चक्र ने अपनी निजी संपत्तियों को खरीदने और अपनी कंपनियों के बकाया कर्ज चुकाने में किया।

ED की बड़ी कार्रवाई: ₹22.26 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ED ने इस मामले में PMLA की धारा 17 के तहत कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। जांच के दौरान अब तक अपराध की कमाई (Proceeds of Crime) से अर्जित ₹22.26 करोड़ की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क (Attach) किया जा चुका है।

एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि घोटाले की गहराई तक पहुँचने के लिए आगे की जांच अभी भी जारी है और आने वाले दिनों में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं।


खबरें और भी:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: