प्रभारी विक्रमजोत की सक्रियता तथा थानाध्यक्ष छावनी के कुशल नेतृत्व में वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार भेजा गया न्यायालय

प्रभारी विक्रमजोत की सक्रियता तथा थानाध्यक्ष छावनी के कुशल नेतृत्व में वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार भेजा गया न्यायालय
विक्रमजोत /दिनांक31/07/2020
श्रीमान पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती आर0 के0 सिंह के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शिव प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे  प्रभारी निरीक्षक श्री सौदागर राय के   नेतृत्व में  थाना छावनी पुलिस  के  द्वारा  मु0 अ0 सं0 172/20 धारा 272 ipc व धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम में वांछित अभियुक्त हरी निषाद पुत्र रामप्रसाद निषाद निवासी ग्राम छतौना थाना छावनी जनपद बस्ती को मुखबीर की सूचना पर प्राथमिक विद्यालय ग्राम पड़रिया के पास  घेरकर उसे उसके जुर्म से अवगत कराकर गिरप्तार किया गया। उक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 23/06/2020 को ग्राम छतौना सरयू माझा में अवैध अपमिश्रित शराब का निर्माण अन्य 4 सह अभियुक्तो के साथ मिलकर किया जा रहा था जिसपर  थाना स्थानीय पुलिस द्वारा दबिस देने पर उक्त अभियुक्त गण फरार हो गए थे मौके से भारी मात्रा में लहन और शराब निर्माण करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए थे तथा मौके से करीब 120 लीटर अपमिश्रित शराब 5 kg यूरिया एव नौसादर बरामद किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना छावनी पर उपरोक्त मुकदमा दिनांक 23/07/2020 को पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-  हरि निषाद पुत्र रामप्रसाद निषाद  निवासी  छतौना थाना छावनी जनपद बस्ती उम्र 35 वर्ष करीब

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण*
1- श्री अजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी विक्रमजोत थाना छावनी
2- उ0नि0 श्री रामकृपाल निषाद
3-का0 आनंद राय
4- कां0काशीनाथ शाह
5- कां0 इंद्रजीत पासवान
चौकी विक्रमजोत थाना छावनी बस्ती  ।