डीएम, एसएसपी ने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर लिया जायजा

एटा। डीएम, एसएसपी ने इस दौरान सर्वप्रथम क्रिश्चियन एग्रीकल्चरल इण्टर काॅलेज में बनाए गए बूथ संख्या 129, 130, 131 एवं मारहरा विकासखण्ड कार्यालय पर बनाए गए बूथ संख्या 137, 137अ, 138 तथा मिरहची प्राथमिक विद्यालय पर बनाए गए एक बूथ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान मौजूद मिले कर्मचारियों को निर्देश दिए कि 30 नवंबर को मण्डी समिति से रवाना होकर पोलिंग पार्टियां अपने बूथ पर पहुंच जाएंगी, अगले दिन 01 दिसंबर को मतदान होगा।
*डीएम, एसएसपी ने निर्देश दिए कि* जनपद में आगरा खण्ड शिक्षक, स्नातक निर्वाचन 2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है। पोलिंग बूथ पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से ही सुनिश्चित करा ली जाए, जिससे कि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। मतदान केन्द्र पर कोविड-19 के तहत मास्क, सेनेटाइजर के अलावा अन्य व्यवस्थाएं भी पूर्व से ही सुनिश्चित कराई जाएं। मतदान केन्द्र पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए, यदि कोई समस्या आए तो तत्काल उच्चाधिकारियों एवं कंट्रोल रूम पर दर्ज कराई जाए। उन्हांेने कहा कि मतदान केन्द्र पर आयोग की मंशानुरूप मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए।
*इस दौरान* एसडीएम सदर अबुल कलाम सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: