जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और साफ सफाई के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यत: पालन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना मॉस्क कोई भी व्यक्ति कार्यालयों में प्रवेश न करे। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण किया और वहां कोरोना से सम्बंधित अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद श्री नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट में चल रहे निर्माण कार्यों की स्थलीय प्रगति देखी और कहा कि निर्माण कार्यों में तेज़ी लाएं।
ब्यूरो चीफ ऑल राइट्स बरेली !