DM-ने की रामगंगा नगर परियोजना में भूमि क्रय से सम्बंधित समिति की बैठक में प्रगति की समीक्षा
बरेली, 7 नवम्बर। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने आज देर शाम अपने कार्यालय में रामगंगा नगर योजना में अधिग्रहित भूमि के अतिरिक्त कुछ शेष बची भूमि का आपसी सहमति के आधार पर समझौते के संबंध में गठित समिति की बैठक में निर्देश दिए
कि भूमि क्रय से सम्बंधित शासनादेशों के अनुसार ही भूमि क्रय करने की कार्यवाही की जाए। बैठक में तहसील सदर के अंतर्गत ग्राम मोहनपुर उर्फ रामनगर की भूमि गाटा संख्या 167 व 286 की अर्जन से मुक्त भूमि को क्रय किए जाने के संबंध में समिति ने यह निर्णय किया कि वर्तमान में सर्किल रेट पर भूस्वामी से भूमि लेने की सहमति प्राप्त की जाए तदनुसार शासनादेशों के अनुरूप सहमति निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त की जाए। उसके बाद आगामी बैठक में उस सम्बंध में प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। इसके अतिरिक्त अन्य विषयों पर भी समिति ने चर्चा की। बैठक में बीडीए उपाध्यक्ष श्री जोगिंदर सिंह, सचिव श्री योगेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर श्री कुमार धर्मेंद्र, नगर मजिस्ट्रेट श्री राजीव पांडे एवं अधीक्षण अभियंता श्री राजीव दीक्षित आदि मौजूद रहे।
संपादक गोपाल सी अग्रवाल की रिपोर्ट !