जिला पदाधिकारी श्री बलिराम कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ने खुद सड़क पर उतरकर संभाली कमान, नियमों का उल्लंघन करने वालों को पहनाया हेलमेट
25 जनवरी 2026 श्री शेखर आनंद, जिला पदाधिकारी एवं श्री बलिराम कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक शेखपुरा के नेतृत्व में आज जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एक व्यापक जन-जागरूकता और जांच अभियान चलाया गया
जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दल्लू चौक एवं रामाधीन महाविद्यालय चौक पर वाहनों की जांच का अभियान चलाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाई, बल्कि सुरक्षा के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए लोगों को जागरूक भी किया।

अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई और मौके पर ही जुर्माना वसूला गया।। जिला पदाधिकारी ने उन चालकों को विशेष रूप से रोका जो बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे थे। जिलाधिकारी ने अपनी ओर से उन्हें हेलमेट उपलब्ध कराए और भविष्य में अनिवार्य रूप से इसे पहनने का वचन लिया। मौके पर चालकों को उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियम प्रशासन के लिए नहीं, बल्कि स्वयं की सुरक्षा के लिए हैं। ट्रैफिक नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन करना केवल कानूनी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि आपके जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और अपने परिवार की खुशियों का ख्याल रखें।”
इस अभियान का मकसद जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना और आम जनमानस में यातायात के प्रति जिम्मेदारी का भाव पैदा करना है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।
गोपाल चन्द्र अग्रवाल
सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )
