UP Police मुख्यालय में DGP राजीव कृष्ण ने फहराया तिरंगा !
गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कृष्ण ने तिलक मार्ग स्थित आवास/कैम्प कार्यालय तथा गोमती नगर विस्तार स्थित पुलिस मुख्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और अधिकारियों-कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर डीजीपी ने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि समान सुरक्षा और समान सुनवाई ही रूल ऑफ लॉ की आत्मा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोफेशनलिज़्म, जीरो टॉलरेंस और नागरिक-केंद्रित पुलिसिंग के सिद्धांतों पर कार्य कर रही है।

डीजीपी ने महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति, साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई, वैज्ञानिक विवेचना, फॉरेंसिक विस्तार तथा पुलिस कल्याण और प्रशिक्षण को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित सभी पुलिस कार्मिकों को बधाई भी दी।
गोपाल चन्द्र अग्रवाल
सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )
ब्यूरो रिपोर्ट,
लखनऊ
