रेलवे ग्रुप डी की 1 लाख भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास आज शाम 5 बजे तक कर सकते है आवेदन

RRC Group D Recruitment 2019: रेलवे ग्रुप डी की नई 1 लाख भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस बार ग्रुप डी की 1,03,769 की भर्तियां निकली हैं।

आज शाम 5 बजे  से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। पिछले साल जहां 63 हजार भर्तियां निकली थीं, वहीं इस साल 1 लाख से ज्यादा भर्तियां निकली हैं। इस बार आरआरबी (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) नहीं आरआरसी (रेलवे रिक्रूटमेंट सेल) ने रेलवे ग्रुप डी की भर्तियां निकाली है। आरआरसी के नये नोटिस यह कन्फर्म हो गया है कि RRC Group D recruitment 2019 के लिए आवेदन आज (12 मार्च) शाम 5 बजे  से कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए 18 से 33 आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं। ओबीसी के लिए तीन वर्ष और एससी, एसटी कैटेगरी के लिए पांच वर्ष की छूट दी गई है। 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उधर, RRB Group D Result घोषित होने के बाद RRB Group D PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) के एडमिट कार्ड भी जारी हो गए हैं।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा।  सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को पीईटी में बुलाया जाएगा। सीबीटी में मार्क्स नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई जाएगी। कुल वैकेंसी के तीन गुना उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा। सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा।

लेवल – 1 के तहत ट्रैक मेंटेनर ग्रेड – IV, रेलवे के विभिन्न टेक्निकल डिपार्टमेंट्स (इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल व एस एंड टी विभाग)  में हेल्पर व असिस्टेंट, प्वाइंट्समैन पदों पर नियुक्ति होगी। लेकिन इस बार आरआरबी नहीं आरआरसी का नोटिफिकेशन ( RRC – 01/2019 ) जारी होगा। रेलवे में ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए रेल मंत्रालय ने आरआरसी (रेलवे रिक्रूटमेंट सेल) का गठन किया था।

इन भर्तियों में जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा। आयु की गणना 01 जुलाई, 2019 से की जाएगी। योग्यता व आयु की विस्तृत जानकारी पूरा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी। वेतन एवं भत्ते 7th CPC Pay Matrix के मुताबिक ही मिलेंगे।

इस बार नीचे दी गई वेबसाइट्स से करना होगा ग्रुप डी उम्मीदवारों को आवेदन

Central Railway: www.rrcer.com

North Western Railway: www.nwr.indianrailways.gov.in

Eastern Railway: www.rrcer.com

Southern Railway: www.rrcmas.in

East Central Railway: www.rrcecr.gov.in

South Central Railway: www.scr.indianrailways.gov.in

East Coast Railway: www.rrcecor.org

South Eastern Railway: www.ser.indianrailways.gov.in

Northern Railway: www.rrcnr.org

South East Central Railway: www.secr.indianrailways.gov.in

North Central Railway: www.rrcald.org

South Western Railway: www.rrchubli.in

North Eastern Railway: www.ner.indianrailways.gov.in

Western Railway: www.rrc-wr.com

Northeast Frontier Railway: www.nfr.indianrailways.gov.in

West Central Railway: www.wcr.indianrailways.gov.in

आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में आप बैठते हैं तो 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे। एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी, अल्पसंख्यक व आर्थिक रूप से पिछले वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में आप बैठते हैं तो पूरे 250 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: